29 Jun

करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने एनटीएससी परीक्षा के पहले चरण में की सफलता प्राप्त |

करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के दसवीं कक्षा के 2 छात्रों तनिष्क सैनी एवं युगम ने नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (NTSE) का पहला चरण उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय एवं अध्यापको का नाम रोशन किया है | फरवरी माह 2021 में हुई इस परीक्षा में समूचे प्रदेश से केवल 56 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा का पहला चरण उत्तीर्ण किया है जिसमें युगम ने 115 अंक एवं तनिष्क ने 108 अंक प्राप्त करके इस परीक्षा में अपना स्थान हासिल किया है |

इस अवसर पर करियर एकेडमी के चेयरमैन श्री एसएस राठी, डायरेक्टर श्री मनोज राठी, ललित राठी एवं स्कूल की प्रधानाचार्य कुमारी विजय चौहान जी ने दोनों छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और अगली स्टेज की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया |

Related Posts