करियर अकैडमी की कृति चौहान ने बोर्ड मैरिट मैं पाया 6वां स्थान,सेंट् स्टीफेन कॉलेज दिल्ली में जारी रखेगी अध्ययन |
करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन, की छात्रा कृति चौहान ने वर्ष 2021 की बारहवीं की परीक्षा में 495 /500 अंक हासिल कर हिमाचल की मेरिट सूचि में छटवां स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले कृति चौहान ने दसवीं में भी हिमाचल में आठवां स्थान प्राप्त किया था। (IISER) आईएसइआर की (IAT)आई ऐ टी परीक्षा उत्तीर्ण कर IISER भोपाल में , JEE MAIN की परीक्षा उत्तीर्ण कर NIT राउरकेला में , दिल्ली विश्वविद्यालय के NIRF प्रथम रैंक कॉलेज “मिरांडा हाउस ” काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की UET परीक्षा उत्तीर्ण कर बनारस में, पंजाब विश्वविद्यालय सहित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में भी प्रवेश की जगह बनाई।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीनस्थ एवं भारत के प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थानों में से एक ” सेंट् स्टीफेन कॉलेज दिल्ली ” की कटऑफ क्लियर करने के बाद साक्षात्कार उत्तीर्ण कर गणित ऑनर्स में दाखिला पाकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जरी रखेगी।
इसके अतिरिक्त दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 700 में से 700 अंक प्राप्त कर कर स्कूल के 7 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा युगम ने दूसरा और प्रगति ने आठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया l
अकैडमी के चेयरमैन श्री एसएस राठी जी, डायरेक्टर श्री मनोज राठी जी, श्री ललित राठीजी, व प्रधानाचार्य विजय चौहान ने बच्चों की सफलता पर उनको हार्दिक बधाई दी है तथा पूरे स्टाफ व अभिभावकों को इसका श्रेय दिया है | स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई |